saudebaazi lyrics
Singer: Anupam Amod, Javed Ali
The Saude Bazi lyrics from ‘Aakrosh’, starring Ajay Devgan, Akshaye Khanna and Bipasha Basu in the lead roles. Directed by Priyadarshan, the music has been composed by Pritam Chakraborty. The lyrics of the song have been penned by Irshad Kamil and song swung by Anupam Amod, Javed Ali. The film was released on October 15th 2010.
saudebaazi lyrics in hindi
सीधे सादे सारा सौदा सीधा सीधा होना जी
मैं ने तू को पाना है
या तू ने मैं को खोना जी
आजा दिल की करें सौदे बाज़ी
क्या नाराज़ी अरे आ रे आ रे यार
सीधे सादे सारा सौदा सीधा सीधा होना जी
मैं ने तू को पाना है
या तू ने मैं को खोना जी
आजा दिल की करें सौदे बाज़ी
क्या नाराज़ी अरे आ रे आ रे यार
सौदा है दिल का ये ,
तू कर भी ले
मेरा जहां बाँहों में
तू भर भी ले सौदे में दे कसम ,
कसम भी ले आ के तू
निगाहों में संवर भी ले
सौदा उड़ानों का है
या आसमानों का है
ले ले उड़ानें मेरी ,
ले मेरे पर भी ले
सौदा उम्मीदों का है
ख़्वाबों का , नींदों का है
ले ले तू नींदें मेरी
नैनों में भर भी ले
सीधे सादे सारा सौदा सीधा सीधा होना जी
मैं ने तू को पाना है
या तू ने मैं को खोना जी
आजा दिल की करें सौदे बाज़ी
क्या नाराज़ी अरे आ रे आ रे यार
दिल कहे तेरे में होंठों से
बातों को चुपके से लूं उठा
उस जगह धीरे से , हौले से
गीतों को अपने मैं दूँ बिठा
ओ , दिल कहे तेरे में होंठों से
बातों को चुपके से लूं उठा
उस जगह धीरे से , हौले से
गीतों को अपने मैं दूँ बिठा
सौदा तरानों का है
दिल के फ़सानों का है
ले ले तराने मेरे
होंठों पे धर भी ले
सौदा उजालों का है
रोशन ख्यालों का है
ले ले उजाले मेरे आजा नज़र भी ले
सीधे सादे सारा सौदा सीधा सीधा होना जी
मैं ने तू को पाना है
या तू ने मैं को खोना जी
आजा दिल की करें सौदे बाज़ी
क्या नाराज़ी अरे आ रे आ रे यार
सीधे सादे … सीधा सादा …
मैं ने तू को … तू ने मैं को …
आ रे आ रे यार …
मैं कभी भूलूंगा ना तुझे
चाहे तू मुझ को देना भुला
आदतें जैसी है तू मेरी
आदतें कैसे भूलूँ भला
ओ ,मैं कभी भूलूंगा ना तुझे
चाहे तू मुझ को देना भुला
आदतें जैसी है तू मेरी
आदतें कैसे भूलूँ भला
सौदा ये वादों का है ,
यादों , इरादों का है
ले ले तू वादे चाहे
तू तो मुकर भी ले
सौदा इशारों का है ,
चाहत के मारों का है
ले ले इशारे मेरे ,
इन का असर भी ले
सीधे सादे सारा सौदा सीधा सीधा होना जी
मैं ने तू को पाना है
या तू ने मैं को खोना जी
आजा दिल की करें सौदे बाज़ी
क्या नाराज़ी अरे आ रे आ रे यार
सीधे सादे सारा सौदा सीधा सीधा होना जी
मैं ने तू को पाना है
या तू ने मैं को खोना जी
आजा दिल की करें सौदे बाज़ी
क्या नाराज़ी अरे आ रे आ रे यार
saudebaazi lyrics in english
written by
Irshad Kamil
SOng credits
Singer: Anupam Amod, Javed Ali
Song: Saude Bazi
Album: Aakrosh
Lyricist: Irshad Kamil
Music: Pritam
Cast: Bipasha Basu, Ajay Devgan
Language: Hindi
Music Label: T-Series