kisi nazar ko tera intezar aaj bhi hai lyrics
Singer : Asha Bhosle, Bhupinder
kisi nazar ko tera intezar aaj bhi hai lyrics in hindi
आ … आ ..
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है
कहाँ हो तुम के ये दिल बेक़रार आज भी है
हो,किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है
वो वादियाँ वो फ़ज़ायें के हम मिले थे जहाँ
वो वादियाँ वो फ़ज़ायें के हम मिले थे जहाँ
मेरी वफ़ा का वहीं पर मज़ार आज भी है
हो,किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है
न जाने देख के क्यों उनको ये हुआ एहसास
न जाने देख के क्यों उनको ये हुआ एहसास
के मेरे दिल पे उन्हें इख्तियार आज भी है
हो,किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है
वो प्यार जिसके लिये हमने छोड़ दी दुनिया
वो प्यार जिसके लिये हमने छोड़ दी दुनिया
वफ़ा की राह पे घायल वो प्यार आज भी है
हो ,वो प्यार जिसके लिये हमने छोड़ दी दुनिया
यकीं नहीं है मगर आज भी ये लगता है
यकीं नहीं है मगर आज भी ये लगता है
मेरी तलाश में शायद बहार आज भी है
हो,किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है
न पूछ कितने मोहब्बत के ज़ख़्म खाये हैं
न पूछ कितने मोहब्बत के ज़ख़्म खाये हैं
कि जिनको सोच के दिल सोग़वार आज भी है
हो ,वो प्यार जिसके लिये हमने छोड़ दी दुनिया
वफ़ा की राह पे घायल वो प्यार आज भी है
हो,किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है
कहाँ हो तुम के ये दिल बेक़रार आज भी है
हो,किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है
Written by
Hasan Kamal
SOng credits
Song : Kisi Nazar Ko Tera Intezar
Movie : Aitbaar
Singer : Asha Bhosle, Bhupinder
Starcast : Raj Babbar, Dimple Kapadia, Suresh Oberoi
Music Director : Bappi Lahiri
Lyrics : Hasan Kamal
Music Label : T-Series